Rohit Sharma returned after hitting a fifty to haunt New Zealand again in the Super Over when he smashed 2 sixes off the last 2 balls to help India hunt down the stiff target of 18 runs. After the match, former Indian batsman of the Indian team, Virender Sehwag questioned Virat Kohli's captaincy, Sehwag said - 'Super over should not have been done by Bumrah, Dhoni would have never given Bumrah the last over'.
कप्तान केन विलियमसन के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बावजूद हैमिल्टन के सेडन पार्क मैदान न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया तीसरा टी-20 मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में चला गया, जहां भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की, मैच के बाद भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए, सहवाग ने कहा- 'सुपर ओवर बुमराह से नहीं करानी चाहिए थी, धोनी होते तो बुमराह को कभी आखिरी ओवर नहीं देते'।
#INDvsNZ #3rdT20I #VirenderSehwag #MSDhoni